मुम्बई की सुप्रसिद्ध गायिका विनती सिंह व उनकी टीम ने किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन
SINGRAULI NEWS : वर्तमान समय में मनुष्य का जीवन तनावों से भरा रहता है जिस कारण कई मानसिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनका प्रतिकूल प्रभाव व्यक्ति के कार्यप्रणाली पर पड़ता है एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इनका प्रभाव उत्पादन एवं उत्पादकता पर होता है। सामाजिक जीवन में तनाव से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के मनोरंजन किए जाते रहे हैं
जिनमें संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसी तारतम्य में एनसीएल खड़िया का कार्मिक विभाग जो कि मानव संसाधन प्रबंधन में सतत सकारात्मक योगदान देता आया है के द्वारा दिनांक 16.01.2025 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत संगीत संध्या का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुयी और देर रात तक गीत तथा नृत्य का दौर चलता रहा जिसमें मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका विनती सिंह तथा उनकी टीम ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक भी जुटे रहे। डिवाइन ग्रुप के मनमोहक प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम में सभी दर्शकों को भीषण ठंड में झूमने पर मजबूर कर दिया तथा जीवन का तनाव दूर कर नये उत्साह से भर देने का अनूठा प्रयास किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त गायिका सुश्री विनती सिंह,भारती सिंह सहित डिवाइन इंडिया इवेंट्स के आयोजक विनय शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय गायक कलाकार दीपक एएनएस, एंकर प्रियंका भास्कर, गायिका सुरीली दामिनी, भोजपुरी गायिका भारती और डिवाइन इंडिया इवेंट्स की पूरी टीम ने शिरकत किया जिसमें हास्य की श्रृंखला भी मौजूद रही । गायिका विनती सिंह के गायन ने ऐसा समा बाँध दिया कि दर्शकों ने सबकुछ भुला कर खुद को संगीत से जोड़ लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रबंधक (कार्मिक) राजकुमार के द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान मुख्य रूप से सर्वेश सिंह एनसीएल सीएमओआई सहित इस कार्यक्रम मे सभी विभागाध्यक्ष, एरिया जेसीसी सदस्यों, अधिकारियो, कर्मचारियों सहित 1200 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही।
इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी कलाकारों को आशीर्वचन देकर सम्मानित किया तथा स्टाफ अधिकारी कार्मिक शिवेंद्र सिंह की देखरेख में उनके पूरी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।