Vivo मार्केट में तहलका मचाने आ रहा दमदार स्मार्टफोन लेकर, देखें फीचर्स

Vivo मार्केट में तहलका मचाने आ रहा दमदार स्मार्टफोन लेकर, देखें फीचर्स

Vivo अपनी V30 सीरीज में एक नया मॉडल लॉन्च किया है। इस फोन को Vivo V30 Lite 4G के नाम से लॉन्च किया गया था। अब V40 Lite फोन कंपनी की अगली पेशकश हो सकता है। यहां फोन को मॉडल नंबर V2341 के साथ देखा गया है। फोन को पहले इसी मॉडल नंबर के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (जीसीएफ) पर देखा गया था। गौर करने वाली बात है कि दोनों सर्टिफिकेशन्स में फोन की 5G कनेक्टिविटी की जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन

यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। जो V30 Lite 5G डिवाइस का सक्सेसर होने वाला है। 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED E4 डिस्प्ले है। इसमें सेंटर में पंचहोल कटआउट के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1150 निट्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह स्नैपड्रैगन 695 चिप से लैस है। साथ में 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है।

Vivo के स्मार्टफोन की फीचर्स

इसमें पीछे की तरफ 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा है। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी है। यह एंड्रॉइड 13 के साथ फनटच OS 13 पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इसे IP54 रेटिंग भी दी है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.35 x 74.85 x 7.69 मिमी और वजन 190 ग्राम है।

Also Read : WhatsApp थीम ग्रीन होने से हर कोई हैरान, आ रही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *