Smartphone Lovers : पहले स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे अधिकतम 5-8MP के होते थे, अब इसकी रेंज बढ़कर 32MP हो गई है। आज बाजार में दमदार सेल्फी कैमरे वाले कई फोन उपलब्ध हैं। यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें डुअल सेल्फी कैमरे हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें 108MP तक का मेन प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Vivo V23 Pro Smartphone Lovers
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने दो सेल्फी कैमरे दिए हैं जिनमें 50+8MP के सेंसर मिलते हैं। इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108+8+2MP का सेंसर मिलता है। यह फोन 6.56 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
Oppo Reno 3 Pro
आप ओप्पो रेनो 3 प्रो लेना चाहते हैं रो इसमें 44+2MP का डुअल सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर प्राइमरी कैमरा 64MP सेंसर के साथ 90Hz के साथ 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले है।
Samsung Galaxy Z Fold 5
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 10+4MP सेंसर के साथ पावरफुल डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसमें 50+12+10MP का कैमरा मिलता है। इस फ्लिप फोन में 4400mAh की बैटरी है।
Also Read : Mosquito Killer अब हो गई छुट्टी, मात्र 295 रुपये आज ही लायें घर