सिंगरौली ~: नवरात्रि पर्व के दौरान सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर इलाके के सामाजिक संगठनों ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की माँग की है। उक्त घटना में आयोजन समिति पर लापरवाही के आरोप लगे हैं।आपको बताते चलें कि घटनाओं को लेकर सोसल मीडिया में उक्त घटनाओं को लेकर भी जमकर लोगों ने विरोध प्रकट किया है।जो कोई, भारत के नागरिकों के किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से, मौखिक या लिखित शब्दों द्वारा, या संकेतों या दृश्य चित्रणों द्वारा या अन्यथा उस वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करता है या अपमान करने का प्रयास करता है, उसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
जिला मुख्यालय में गरबा कार्यक्रम में अश्लीलता फैलाने का आरोप
सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टेडियम में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , उक्त कार्यक्रम 100 ओ सामाजिक संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया था। दरशल हुआ यूं कि 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को गरबा कार्यक्रम बैढ़न के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें की 10 अक्टूबर की रात्रि में गरबा कार्यक्रम में भोजपुरी गाने में नृत्य की प्रस्तुति शुरु हुई कार्यक्रम में पहुँचे जिले के कलेक्टर एसपी जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में जैसे ही भोजपुरी नृत्य की शुरुआत हुई एक के बाद अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को छोड़ चलते बनें। वहीं इस घटना का वीडियो सोसल मीडिया व इसकी चर्चा इलाके में लोगों के बीच बनी रही। और आयोजन समिति पर लोगों ने कार्रवाई की माँग जोर पकड़ने लगी । मामले में लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात निकलकर सामने आई जिसके बाद रॉयल राजपूत संगठन व आप पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने कोतवाली थाना पहुंच कर लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की माँग की है।
दशहरे के रावण में माँ सरस्वती की तस्वीर पर भी हुआ बवाल
कोयला उत्पादन के लिए विख्यात एनसीएल कंपनी के निगाही परियोजना में दशहरे की तैयारियों में मशगूल कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है ।मामले की बात करें तो दिनांक 12 अक्टूबर2024 को निगाही परियोजना में रावण के पुतला दहन के लिए निर्माण किये जा रहे पुतले में माँ सरस्वती जी के चित्र को चिपकाने की बात सामने आई थी जिसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भारतीय मजदूर संघ भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और नवानगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई एवं मौका मुआयना करने के उपरांत जब यह सुनिश्चित हुआ कि माता जी का चित्र हटा दिया गया है तब फिर रावण के पुतले को दहन करने को समर्थन दिया गया एवं भविष्य में दोबारा इस तरह का कार्य न किए जाने की समझाइस भी दी गई ज्ञापन दिए जाने के दौरान बजरंगदल के जिला सह संयोजक राजबली शाह भारतीय मजदूर संघ निगाही के अध्यक्ष कुशल सिंह परिहार,जिला बलो पासना प्रमुख प्रताप सिंह वर्मा,जिला धर्म प्रचार-प्रसार सह संयोजक राम निवास साकेत,भा•ज•पा• से सुनील सिंह गहरवार , प्रखंड सिंगरौली से गौ रक्षा प्रमुख सतीश वर्मा ,बजरंग दल खंड संयोजक जयंत निर्मल श्रीवास्तव,एवं अपने संगठन के जिला सह बलो पासना प्रमुख सुभेन्द्र कुमार सेन ,खण्ड मंत्री विन्ध्यनगर मुकेश मिश्रा खण्ड सुरक्षा प्रमुख विंध्यनगर पवन कुमार नापित की भूमिका रही।