HMD ने मार्केट में नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Nokia 3210 4G

HMD ने मार्केट में नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Nokia 3210 4G

HMD ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन Nokia 3210 4G लॉन्च किया है। इसमें रेट्रो डिज़ाइन है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस फीचर फोन को Amazon और एचएमडी ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस हैंडसेट में बिल्ट-इन UPI ​​सपोर्ट है।

HMD के इस नए फोन में कैसा है फीचर्स ?

इसमें स्कैन और पे फीचर है। इसमें कुछ ऐप्स प्री-लोडेड हैं, जिनमें यूट्यूब, यूट्यूब शॉर्ट्स और न्यूज एंड गेम्स शामिल हैं। इस फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी उपलब्ध कराया है। वहीं फोन में QVGA रिजॉल्यूशन वाली 2.4 इंच की स्क्रीन है। यह UniSoC T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

नए फोन का कैमरा और स्टोरेज डिटेल

इस फीचर फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 2MP का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 64MB की रैम भी है। यह फोन S30+ पर चलता है। इसकी मेमोरी 128MB है। साथ ही कार्ड की मदद से मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 1,450mAh की है और यह यूजर्स को 9.8 घंटे का टॉकटाइम देगी।

Also Read : Aadhar Update कैसे करें और कब तक ऑनलाइन होगा फ्री में अपडेट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *