RT 75 : रवि तेजा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। इन दिनों वो हरीश शंकर द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर बच्चन‘ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में उनकी 75वीं नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई। जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
అందరికి ఉగాది శుభాకాంక్షలు❤️#RT75 is for all my thammullu out there🤗
Sankranthi ki manchi Dawath tho kaludham 😎 https://t.co/YzYqsbXPiJ
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) April 9, 2024
रवि की 75वीं फिल्म होगी RT 75
रवि तेजा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर कर नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने उगादी त्योहार के खास मौके पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है ‘RT 75’। इस फिल्म का निर्देशन समाजवर्गमन के लेखक भानु भोगवरपु करेंगे। एक्टर ने बताया कि उनकी फिल्म अगले साल यानी 2025 में संक्रांति के खास मौके पर रिलीज होगी।
Also Read : Allu Arjunमना रहे हैं अपना 42वां जन्मदिन, फैन्स का खूब मिल रहा प्यार