Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

817 मतदान केन्द्रों में 713309 मतदाता करेगे मतदान

Lok Sabha Election 2024   : लोकसभा निर्वाचन के लिए सिंगरौली जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों सिंगरौली, देवसर तथा चितरंगी में 19 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।मतदान प्रातः 7 बजे आरंभ होगा यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस अवधि में जिलें के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में 817 मतदान केन्द्रों में 7 लाख 13 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगे। इनमें 3 लाख 70 हजार 422 पुरूष तथा 3 लाख 42 हजार 860 महिला मतदाताओं को मतदान का अवसर मिलेगा। थर्ड जेन्डर के 7 मतदाता भी मतदान करेगे। मतदान के लिए सभी केन्द्रों में आवश्यक प्रबंध कियें गये है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि दिव्यांगों बुजुर्गो तथा गर्भवती महिलाओं को बिना लाईन में लगे मतदान की सुविधा दी जा रही है। मतदान केन्द्र में धूम्रपान तथा मोबाईल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

 

 Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

  Lok Sabha Election 2024 :  मतदान के दिन हर 2 घण्टे मिलेगी मतदान प्रतिशत की जानकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मोबाईल एप तैयार किया गया है। एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एंड्रॉइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड कर उपयोगकर्ता को अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन करना होगा। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही उपरोक्त एप का उपयोग किया जा सकेगा।

मतदान प्रतिशत कि जानकारी तथा चुनाव संबंधी अन्य जानकारिया प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रट सभागार में कम्यूनिकेशन सेंटर बनाया गया है। इसमें विधानसभा वार दल तैनात किये गये है। प्रत्येक मतदान केन्द्र से मतदान प्रतिशत कि जानकारी प्राप्त कर उसे निर्वाचन आयोग को ऑन लाईन भेजा जायेगा। पीठासीन अधिकारी तथा सेक्टर आफीसर अपने लागिंग से मतदान प्रतिशत की जानकारी दर्ज करेगे। अंतिम रूप से जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार की जायेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *