देर रात तक सभी मतदान दल लौटे-मतदान सामग्री जमा
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल देर रात तक वापस लौटे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले के कुछ मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मतदान जारी रहा। मतदाताओं को पीठासीन अधिकारियों ने पर्ची देकर मतदान कराया। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात तक सभी मतदान दल जिला मुख्यालय वापस लौट आए।
उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी दलों से सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्री, वोटिंग मशीन, मत पत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी डायरी संकलित की गई। सभी वोटिंग मशीनें को स्ट्रांग रूम में सील बन्द की गई। मत पत्र लेखा एवं अन्य चुनाव सामग्री संकलित की गई। इसके आधार पर पूरे जिले के सभी 817 मतदान केन्द्रों के कुल मतदान की संख्या प्राप्त कर उसे संकलित किया गया। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन अलग-अलग स्ट्रांग रूम में तीनों विधान सभा क्षेत्रों की वोटिंग मशीनें सील बन्द की गई हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए सभी वाहन प्रातः काल तक मुक्त कर दिए गए हैं। जैसे-जैसे मतदान दल पहुंचते गए उनके उपयोग के लिए अधिग्रहित वाहन मुक्त किए जाते रहे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला , नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा आदि उपस्थित रहे।