MP News : गैस ब्लास्ट होने से घर ध्वस्त और युवक गंभीर

MP News : गैस ब्लास्ट होने से घर ध्वस्त और युवक गंभीर

MP News : सागर जिले के जयसीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। वहां बड़े मोहल्ले के बब्बू अहिरवार का घर सिलेंडर ब्लास्ट से ध्वस्त हो गया। इस हादसे में उसका भाई नरेंद्र अहिरवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर जयसीनगर थाने की पुलिस आई और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

MP News : गैस ब्लास्ट होने से युवक गंभीर

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बब्बू अहिरवार ने बताया सुबह मेरी 11 वर्षीय बेटी खुशी ने चाय बनाने के लिए Gas Cylinder चालू की। इसी दौरान अचानक आग लग गयी। आग देख घर के सभी सदस्य बाहर निकल आये। वह देखते ही देखते Cylinder फट गया, जिससे घर में मौजूद टीवी, पंखा और अन्य सामान 200 मीटर दूर जा गिरे। मकान की छत भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं मेरा भाई नरेंद्र घायल हो गया।

Also Read : OnePlus Nord CE 3 को 20,990 रुपये में खरीदने की गोल्डन अपर्चुनिटी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *