जीनियस पब्लिक स्कूल दुधमनिया के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से लहराया अपना परचम

जीनियस पब्लिक स्कूल दुधमनिया के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से लहराया अपना परचम

कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत रहा

सिंगरौली~:   कक्षा 5 में प्रथम रैंक पर अमृता सिंह 344/400 86प्रतिशत पिता रामनारायण सिंह बगैया से , द्वितीय रैंक पर साधना 338/400 84प्रतिशत सिंह पिता रामकुमार सिंह और थर्ड रैंक पर पूजा यादव पिता लल्ले प्रसाद यादव जिनका 325/400 81.25प्रतिशत है । जीनियस पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 वीं में तीनों रैंक पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है । कक्षा 8 वीं राहुल सिंह पिता सहदेव सिंह 88.88प्रतिशत , सेकेण्ड रैंक पर कमलेश कुमार साहू 86प्रतिशत और तीसरे रैंक पर शांति यादव का दबदबा कायम रहा । नवोदय विद्यालय में बच्ची की सलेक्शन के बाद एमपी बोर्ड में भी जीनियस स्कूल के बच्चे अपना दबदबा कायम रखा है है । बच्चों की प्रतिभा बहुत ही बखूबी से यह विद्यालय निकाल रहा है । विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चो को ढेर सारी बधाई दिया गया है । कक्षा 5 में अमृता सिंह पिता रामनारायण सिंह जिनका 86 परसेंट है और कक्षा 8 वी में राहुल सिंह पिता सहदेव सिंह जिनका परसेंट 88. 88 रहा है । इन दोनों बच्चों ने अपने विद्यालय में टॉप करके अपने विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस. बी. सिंह ने कहा है कि बच्चे अपने देश के भविष्य है । कल की कमान इन्ही नन्हे मुन्हे बच्चो के हाथों में है । स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । साथ ही कहा है कि इस सत्र में बच्चो को नवोदय विद्यालय की तैयारी पहले से ही करवाया जाएगा । जो अभीभावक इच्छुक होंगे अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं । इस सत्र में लगभग 10 से 15बच्चो का सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में करवाने का प्रयास किया जाएगा । विद्यालय में सभी शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है , कौसर अली , राजेश सिंह, एस बी सिंह, गीता यादव , आदि सभी शिक्षकों के मेहनत से हमारे विद्यालय के बच्चो का भविष्य चमक रहा है । विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *