कहा -हमारी समस्याओं का हो समाधान नहीं तो करेंगे कंपनी का कार्य बंद
सिंगरौली~: सिंगरौली जिले के बैढन जनपद के तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह मरावी ने आज सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से मिलकर टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन से विस्थापित हुए पिड़रवाह गांव सहित आसपास के ग्रामों के दर्जनों लोगों के साथ मुलाकात की और उन्होंने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि जहां विस्थापितों को प्लाट दिया गया है उसको सही ढंग से समतल नहीं किया गया है वह जगह ऊबड़ खाबड़ है उसको समतल किया जाए सड़क बिजली पानी सहित जो भू अर्जन में सुविधा निश्चित की गई है उसको दिया जाए तेंदुहा सरपंच छोटे सिंह ने मांग की है की उनकी समस्याओं का अभी तक निराकरण नहीं किया गया जिनमें कई लोगों की विस्थापन सुविधा है इस के साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने विस्थापित हुए ग्रामीणों को अपना घर बनाने के लिए कंपनी 5 लाख रुपए दे रही है जो गलत है। महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसलिए विस्थापित लोगों को अपना घर बनाने के लिए 15 लाख किया जाए यही नहीं उन्होंने कहा है कि यदि हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो कंपनी का काम बंद करने का कार्य करेंगे।
Posted inMadhya Pradesh