निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रति दिवस की प्रगति लायेः-श्री शुक्ला
सिंगरौली~: कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के देख रेख मे जन मन योजना के तहत बैगा परिवारो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित कराने हेतु चिन्हित पंचायतो में शिविर आयोजित कर योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें एक ही छत के नीचे पात्र हितग्राहियो का आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमारण पत्र, पीएम किसान योजना, जाति प्रमाण पत्र, बैक खाते, केसीसी का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रति दिवस की प्रगति संतोष जनक नही है। संबंधित क्षेत्रो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने अपने स्तर से बैठक आयोजित कर समीक्षा करे।तथा चल रहे शिविर का मानीटरिंग किया जाना भी सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।जिन अधिकारी कर्मचारियो की शिविर में ड्यूटी लगी है वे निर्धारित समय पर शिविर मे उपस्थित रह कर योजनाओ को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, डीपीसी आर.एल शुक्ला, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी. लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित अन्य जिलाधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh