SINGRAULI जिले ने भरा मप्र सरकार का खजाना,5 विभागों ने जमा किया 4940 करोड़ का राजस्व

SINGRAULI जिले ने भरा मप्र सरकार का खजाना,5 विभागों ने जमा किया 4940 करोड़ का राजस्व

SINGRAULI NEWS : ऊर्जाधानी ने वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार के खजाने में पिछले वर्ष से अधिक राजस्व जमा किया गया है।

अकेले पांच विभागों ने मिलकर सरकार को वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति तक 4940 करोड़ से अधिक रकम सरकार के खजाने में जमा की है। सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाला इस बार भी खनिज विभाग ही है। खनिज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने 4126 करोड़ रुपए राजस्व जमा करने का लक्ष्य दिया था। जबकि विभाग ने खनिज राजस्व व मप्र. ग्रामीण अवसंरचना एवं सडक़ कर के रूप में 4170 करोड़ रुपए की राशि जमा किया है। खनिज अधिकारी एके राय के मुताबिक खनिज राजस्व में निर्धारित लक्ष्य 3445 के सापेक्ष 3445.85 लाख रुपए जमा किया गया है। जबकि मप्र. ग्रामीण अवसंरचना एवं सडक़ कर में निर्धारित 681.13 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 724.73 करोड़ रुपए जमा की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में इन दोनों मदों में करीब 3398 करोड़ रुपए जमा हुए थे। इस बार 772 करोड़ की अधिक राशि जमा की गई है।

खनिज विभाग के अलावा वन विभाग, परिवहन, आबकारी व पंजीयन विभाग ने भी लक्ष्य पूरा करते हुए 770 करोड़ रुपए जमा किया है। वन विभाग ने 440 करोड़ रुपए, आबकारी विभाग ने 148 करोड़ रुपए, पंजीयन विभाग यानी रजिस्ट्री कार्यालय ने 105 करोड़ और परिवहन विभाग ने 77 करोड़ रुपए का राजस्व जमा किया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रविवार को और राशि प्राप्त होने की संभावना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *