सिंगरौली~: जिले के सरई थाना के गोडबहरा गांव में एक अनियंत्रित कोयला वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर को भी चोटे आई , फिलहाल हादसे के बाद लगभग तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक लंबा जाम लग रहा , फिलहाल सरई पुलिस मौके पर पहुंची है।पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना के गोडबहरा गांव का है जहां सरई बैढ़न मुख्य मार्ग पर कोयला वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। आपको बता दे कि कोयला वाहन सरई के सुलियरी कोल माइंस से कोयला लेकर जमशेदपुर के लिए निकला था हालांकि जमशेदपुर पहुंचने से पहले ही ट्रक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस पूरे हादसे में ड्राइवर को भी चोटे आई हैं फिलहाल ड्राइवर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अनियंत्रित वाहन सड़क पर ही पलट जाने से 3 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।हालांकि जैसे ही सरई पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर ही सरई पुलिस पहुंची और जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करने लगी। हालांकि मौके पर क्रेन बुलवाकर ट्रक को किनारे हटाया गया।हालांकि इस हादसे के बाद करीब 3 घंटे तक लंबा जाम लग रहा क्योंकि सिंगरौली सारी को जोड़ने वाला यह एकमात्र रास्ता है।
Posted inMadhya Pradesh
गोंड बहरा में अनियंत्रित कोयला वाहन सड़क पर पलटा, घंटों लगा रहा जाम
