कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सिंगरौली~: सिंगरौली जिले के माणा थाना के बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाटी के जंगल के मुख्य मार्ग में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को एक तेंदुआ दिखा है। जिसका वीडियो बनाकर उन्होने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंधौरा स्थित कंपनी के सुरक्षाकर्मी रोज की तरह मुख्य मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही सुरक्षार्मी जंगल के पास पहुंचे उन्हें एक तेंदुआ दिखा जिसका सुरक्षाकर्मियों ने वीडियो बना लिया वहीं उनमें से एक शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस तेंदुए से कोई खतरा नहीं है क्योंकि वह जंगल का इलाका है और आए दिन रात के समय जंगली जानवर विचरण करते देखे जाते हैं। तेंदुआ सुरक्षा कर्मियों को देख जंगल की ओर निकल गया।