सिंगरौली~: अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक टै्रक्टर को ग्राम भरसेडा गोपद नदी से पुलिस ने जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भरसेडा से ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध रेत भरसेडा से लोड कर विक्रय हेतु ग्राम परासी तरफ जा रहा है। सूचना पर मय हमराही स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर छिपकर इंतजार किया। कुछ ही समय बाद भरसेडा तरफ से बिना नंबर का ट्रैक्टर आते दिखाई दिया जिसे घेराबन्दी कर रोका गया। रोककर देखा गया तो ट्रेक्टर ट्राली मे करीबन 03 घन मीटर रेत लोङ था ट्रैक्टर चालक से पूंछतांछ किया तो अपना नाम सुरेन्द्र अगरिया पिता छोटेलाल अगरिया उम्र 25 वर्ष सा0 भरसेडा थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना तथा ट्रैक्टर ट्राली मे लोड रेत के संबंध मे दस्तावेज के बारे में पूछा गया तो उसके पास नही होना बताया गया। ग्राम भरसेडा गोपद नदी से अवैध रेत लोड करना, वाहन मालिक मंगलदीन जायसवाल के कहने पर ग्राम परासी में विक्रय करने हेतु ले जाना कहा गया व कोई कागजात न होना बताया । वाहन चालक व वाहन मालिक का यह कृत्य 379,414 भा.द.वि. 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्राली सुरक्षार्थ चौकी परिसर खडा कराया गया एवं अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. ज्ञानेन्द्र सिंह थाना प्रभारी सरई, अरुण सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि दीपनारायण , प्र.आर. आशीष त्रिपाठी आर. अमरदीप सिंह, आर. सतेन्द्र पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।