Bus Accident : सीहोर शहर के मुरली रेलवे अंडर ब्रिज की दीवार से यात्री बस टकरा गई, जिससे बस में सवार 16 लोग घायल और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं उन घायलों में कुछ छात्र भी शामिल हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। ये बस नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर होते हुए सीहोर आ रही थी।
बस एक्सीडेंट से उसमें सवार 16 लोग घायल
इस घटना के सम्बन्ध में सीहोर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि बस ने पहले एक टवेरा को टक्कर मारी और फिर अंडर ब्रिज की दीवार से जा टकराई। यह भी बताया जा रहा है की बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें डायल 100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे में ये यात्री घायल
वहीं घायल हिमांशु सिंह ने बताया कि वह नियमित रूप से बस से यात्रा करते हैं। उन्होंने कई बार बस कंडक्टर से शिकायत भी की कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री भरे हुए हैं। आज भी बस ओवरलोड थीं। सभी घायल आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। जहां घायलों में संतोष, विनोद, पवन, गौरव, सलीम, तनु, शब्बीर, अनस, निखिल, दिनेश, प्रयास, राके, कनक, पूजा, तनु शामिल हैं।