Ladli Behna Yojana – एमपी की लाड़ली बहना योजना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, लाड़ली बहना योजना में लाभार्थियों की संख्या में 2 लाख महिलाओं की कमी हो चुकी है। अब कांग्रेस नए लाभार्थियों को जोड़ने की बात कह रही है।
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत में 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा था लेकिन बाद में इनकी संख्या घट गई। वर्तमान में योजना में 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रहीं हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर उन्होंने लिखा कि नियमों का हवाला देकर लाड़ली बहना योजना के लाभ से 2 लाख महिलाओं को वंचित कर दिया गया। अब इस योजना का नई लाभार्थियों को लाभ दिया जाना चाहिए।मुझे विश्वास है आप त्वरित और निर्णायक पहल करेंगे! नई बहनों के सपनों को भी पूरा करेंगे! बहनों के इस परिवार को ₹3000 प्रतिमाह की राशि भी तत्काल देंगे!
– यदि लाड़ली बहना योजना #भाजपा के लिए सत्ता संजीवनी है, तो इस योजना को विस्तार देना भी @BJP4MP सरकार का ही कर्तव्य है!
– जैसे नियमों का हवाला देकर लाभार्थियों की संख्या कम कर दी गई, वैसे ही नियमों के तहत अब नए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाना चाहिए!@DrMohanYadav51 जी,… pic.twitter.com/JBMM16vySX
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 15, 2024