जल गंगा संर्वधन अभियान में नगरीय क्षेत्र के जल स्रोत किया जा रहा है जीर्णोद्धार

जल गंगा संर्वधन अभियान में नगरीय क्षेत्र के जल स्रोत किया जा रहा है जीर्णोद्धार

SINGRAULI NEWS : जिले में 5 जून से 16 जून तक निरंतर चलाये जा रहे जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जिले के नगरीय क्षेत्र में स्थित जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, साफ सफाई सामूहिक भागीदारी से कराये जाने का अभिनव प्रयास हो रहा है।

अभियान के दौरान जन प्रतिनिधि, स्वंय सेवी संस्थाए तथा आम जन बड़चड़कर हिस्सा ले रहे। इसी क्रम में आज नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 मोरवा में स्थित छठ घाट की साफ सफाई नगर निगम निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के नेतृत्व एवं तथा नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा के उपस्थिति में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से की गई।

जल संर्वधन अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पहुचे आम जनो को नगर निगम अध्यक्ष ने संबोधित करते हुये कहा कि जीवन का आधार जल है, जल के बिना जीवन संभव नहीं है।

जल स्त्रोत नदी, तालाब, कुएं, बावड़ी, जलाशय यह सभी हमारी धरोहर हैं और हमें इनको सहेजना है। जल गंगा संवर्धन अभियान जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभदायी है। इसमें नदी, तालाब, कुएं, बावड़ी आदि जल संरचनाओं की सफाई कर, जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाया जा रहा है।

जल संरचनाओं के तल में जो गाद जमा हो गई है, उसे निकालकर गहरीकरण भी किया जा रहा है। जिससे कि बारिश का अधिक जल इन सरंचनाओं में संग्रहित हो। जल गंगा संवर्धन अभियान में नगरवासी उत्साहपूर्व बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहें है। यह देखकर मुझे खुशी हो रही उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जल का संरक्षण करे तभी आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ जल उपलंब्ध करा पायेगे। इसके साथ प्रेत्यक नागरिक कम से कम एक वृक्ष लगारकर पर्यवरण संरक्षण में अपना योगदान अवश्य करे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि जल है तो कल है जल ही जीवन जल संरक्षण करना हमार कर्तव्य है। जल संरक्षण तभी संभव है जब जल संचय करने वाले तालाबो, कुओ. बावड़ी आदि का समुचित रख रखाव हो सके। इस अभियान के दौरान हम सब का यही प्रयास रहेगा कि नगरीय क्षेत्र में स्थित जल संरचनाओं का समुचित रख रखाव किया जाये। साथ ही उन्होने आग्रह किया सभी नागरिक जल का संरक्षण अपना कर्तव्य मानकर करे तभी यह प्रयास सफल हो सकेगा।

श्रमदान कार्यक्रम के दौरान श्रमदान के दौरान वार्ड पार्षद परमेश्वर पटेल,श्रीमती पिंकी सिंह, श्रीमती श्यामा देवी,श्रीमती नीलू कुमारी, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्री शेखर सिंह नगर निगम के उपायुक्त आर.पी बैस, प्रभारी अधिकारी मोरवा जोन रण बहादुर सिंह, सीटाडेल के रावेन्द्र सिह,सहित जन प्रतिनिधिगण आम जन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *