सोनभद्र~: भिखारी बाबा आश्रम स्थित शिव मंदिर में शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा श्रावण मास के पहले दिन सोमवार से शुरू होने वाला रुद्राभिषेक कार्यक्रम इस दौरान शुरू हुआ था, इस दौरान मठ शिव मंदिर परिसर में हर हर महादेव के जयकारे से गूंजायमान हो गया था यह कार्यक्रम सावन माह तक जारी रहेगा शिवपुराण कथा श्रवण कराएंगे सावन माह के प्रथम सोमवार के दिन शिव शक्ति महिला मंडल की संरक्षिका सुशीला पाठक, वरिष्ठ कट्टरिका/वक्ता राजेश कुमार पाठक, भीमकाय भोले सेवा मित्र की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, शिव शक्ति महिला मंडल की विमला देवी व वैदिक मंत्रोच्चारण के सह-आचार्य राधा कृष्ण तिवारी ने रुद्राभिषेक पूजन शिव शक्ति महिला राष्ट्रपति कृष्णावती, किरण मोदनवाल, सोनम देवी, कालो देवी, हीरा, परमानंद, मित्र, सुखराम महाराज महाराज, ज्योतिषाचार्य महाराज मोहनिया, महाराज इंद्रपति पांडे, मठाधीश सहयोगी उन्होंने कहा पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव के जयकारे से गूंजायमान हो गया
Posted inMadhya Pradesh