लोकसभा निर्वाचन को लेकर वर्चुअल बॉर्डर मीटिंग आयोजित

लोकसभा निर्वाचन को लेकर वर्चुअल बॉर्डर मीटिंग आयोजित

अधिकारियों के साथ संवाद कर जानकारियां का किया गया आदान-प्रदान
सिंगरौली~: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के द्वारा व्हीसी के माध्यम से सीमावर्ती जिलो के अधिकारियो के लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वन हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक मे सीधी संसदीय क्षेत्र के सीमावर्ती जिलो के अधिकारियो के साथ सीमा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीमावर्ती जिले सीधी, रीवा मउगंज, एवं अंतराज्यी सीमा के जिले मिर्जापुर, सोनभंद्र के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व्हीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
बैठक में एडीजी वाराणसी ने सीमावर्ती जिलो से संबंधित थानो की जानकारी ली। तथा आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि नियमिति गश्त करके सीमा पर आवाजाही के संबंध में थाना स्तर निरंतर संचार बनाये रखे। उन्होने कहा कि सीमावर्ती गावो का संयुक्त निरीक्षण करे तथा वाहनो की आवजाही पर कड़ी निगरानी बनाये रखने के लिए बैरियर एवं बुलेट कैमरो की उचित व्यवस्था बनाये रखे।
बैठक में जिलों के संबंध में सामान्य जानकारी का आदान-प्रदान हुआ। तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा बैठक में सीमावर्ती मतदान केन्द्रों के लोकेशन अनुसार जानकारियो से अवगत कराया गया। वही सीमा से लगे थानो की जानकारी एक-दूसरे को दी गई। बैठक में फरारी स्थाई वारंटियों की की जानकारी बॉर्डर नाका स्थलों की जानकारी, अवैध शराब बनाने तथा विक्रय, बॉर्डर नाका स्थलों की जानकारी, निर्वाचन के दौरान वॉयरलैस कम्युनिकेशन, जिले की सीमाओं से लगे जिलों के थानों के प्रभारी, पुलिस अधिकारियों की जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। बैठक में जिला बदर आरोपियों, चुनाव प्रभावित कर सकने वाले व्यक्तियों, सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिले के अधिकारियों को आपसी समन्वय से स्वतंत्रत, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में एक दूसरे का सहयोग करने का निर्देश दिया गया। व्हीसी के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र िंसंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *