90 वर्षीय वृद्ध को निगमायुक्त ने रैन बसेरा में रहने व खाने की कराई व्यवस्था, कर्मचारी करेंगे देखरेख
सिंगरौली ~: शरीर से लाचार एक 90 वर्षीय बुजुर्ग दर दर की ठोकर खा रहा था। मामला जिला कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में आया तो उन्होने निगमायुक्त दया किशन शर्मा को वृद्ध के रहने खाने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर निगमायुक्त ने बुर्जुग व्यक्ति की मदद करने का बेड़ा उठाया। बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति के बच्चे होने के बाबजूद भी दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है। निगम आयुक्त ने बताया की उनके भोजन व ठहरने की व्यवस्था वैढ़न बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा में की गई है। जहाँ उनकी समुचित रूप से देख भाल हो सकेगी। रैन बसेरा में निगम के कर्मचारी तैनात रहेगे जो उनकी देखभाल करते रहेगे। साथ ही मैं भी वहाँ पर पहुंच कर उनकी देखभाल करूँगा। निगमायुक्त ने आम नागरिको से अपील किया है कि इस प्रकार के हालात उत्पन्न ना हो इस हेतु घर परिवार में सहयोग बनाए रखें। इस दौरान पार्षद हीरालाल सोनी ने निगम आयुक्त की सराहना की और कहा की निगमायुक्त द्वारा किया गया इस तरह का प्रयास काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि रैन बसेरा में वह स्वयं रुककर इनकी देखभाल करेंगे। जब तक बुजुर्ग को आराम नही मिल जाता तब तक मै यही रैन बसेरा में ही रहकर उनकी सेवा करूंगा।