विक्रम सिंह राठौर का टीकमगढ़ के लिए हुआ स्थानांतरण
सिंगरौली ~: सिंगरौली जिले मे अब नये परिवहन अधिकारी होंगे अजय मार्को, शनिवार को जारी तबादला आदेश में सिंगरौली जिले में पदस्थ जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर को जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़ बनाया गया है जबकि सागर की मालथौन चेक पॉइंट प्रभारी के पद पर तैनात अजय सिंह मार्को को सिंगरौली जिले का जिला परिवहन अधिकारी बनाया गया है इसके साथ ही उन्हें सीधी जिले का प्रभार भी सौंपा गया है।
मध्य प्रदेश शासन प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करता है, पिछले दिनों इसी क्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राज्य अप्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किये गए, अब शासन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं। परिवहन विभाग के सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में तीन परिवहन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, आदेश के तहत सीधी में जिला परिवहन अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आशुतोष सिंह भदौरिया को वहां से हटाकर जिला परिवहन अधिकारी अशोकनगर पदस्थ किया गया है। इसी तरह सिंगरौली में पदस्थ जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर को जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़ बनाया गया है जबकि सागर की मालथौन चेक पॉइंट के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह मार्को को वहां से हटाकर प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी सिंगरौली एवं प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी सीधी (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया है।