बलिया – गुरुवार को नव युगल वर बधु ने फलदार वृक्ष लगाकर कीया जीवन की नयी पारी की शुरुआत,
आज के बदलते परिवेश में चका चौंध की दुनिया में प्रकृति से प्रेम करने वालों की कमी नहीं है, जिले के रामगढ़ क्षेत्र में अनिल सिहं पत्रकार के पुत्र अमित सिंह व पुत्र बधु जागृति सिंह की युवा युगल बर बधु की जोड़ी ने अपने घर वालो के संग निजी खेत मे आम,अमरूद,और सीताफल का वृक्ष लगाए और कहा कि एक वृक्ष का लगाना 100 पुत्रों के बराबर होता है,
इसलिए हर ब्यक्ति को अपने जीवन में एक फलदार वृक्ष जरुर लगाना चाहिए,क्योंकि प्रकृति से हमें जीवन मिलता है,