SINGRAULI NEWS : पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशा अनुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम हम होंगे कामयाब पखवाड़े के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो एवं संस्थानों में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम एवं उल्लंघन के विषय में कानूनी प्रक्रिया की जानकारी, बाल विवाह निषेध की प्रतिज्ञा, संबंधी विषयो पर जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक पी0एस0 परस्ते, विन्ध्यनगर द्वारा शासकीय डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत् बालक बालिकाओं को बाल विवाह एक समाजिक बुराई के साथ-साथ बालक एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं उनके सपनो को साकार करने में बाधक बनने के संबंध में समझाइस देते हुये बाल विवाह नही करने एवं अपने आस पास नही होने देने के संबंध में शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा, उपनिरीक्षक प्रीती साकेत, प्र.आर. रानी सिंह उपस्थित रही।
इसी क्रम में निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिद्वेदी द्वारा टैक्सी स्टैण्ड विध्यनगर मे आम जनो को बाल विवाह के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ शपथ दिलाई गई। निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा हम होगें कामयाब पखवाडा की गतिविधियों तथा बाल विवाह के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम डीएवी स्कूल नवानगर मे किया गया साथ ही थाना प्रभारी सरई द्वारा शासकीय महाविद्यालय सरई में अध्ययनरत् बालक बालिकाओं को बाल विवाह करना एवं होने देना दोनो अपराध होने तथा ऐसा करने पर उक्त कार्य मे सम्मलित सदस्यों को दंड होने के संबंध में वृहद जानकारी प्रदान किया गया। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न एवं लंघाडोल एम एल बी कॉन्वेंट स्कूल में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम,महिला संबंधी अपराध, सायगर क्राइम,घरेलू हिंसा,दहेज़ प्रथा,गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया समाज में पुलिस का योगदान, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने मे नागरिको का योगदान आदि के संबंध में बताया गया7 बाल विवाह के संबंध में कानूनी प्रावधान के विषय में जानकारी प्रदाय कर बाल विवाह से संबंधित प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई
उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बरगवां शिवपूजन मिश्रा ,थाना प्रभारी लंघा डोलपुष्पेंद्र सिंह धुर्वे ,थाना प्रभारी गढ़वा, थाना प्रभारी चितरंगी, एवं निगरी, निवास, बगदरा, जयंत, कुंदवार, गोरबी,चौकी प्रभारी द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कराया गया।