विकास खण्ड वैढ़न मे सीडब्ल्यूएसएन खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का हुआ आयोजन

विकास खण्ड वैढ़न मे सीडब्ल्यूएसएन खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का हुआ आयोजन

सिंगरौली ~:   विकासखंड बैढ़न जिला सिंगरौली में विश्व विकलांग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार मिश्र व सहायक परियोजना समन्वयक आईईडी संजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय सी.डब्ल्यू.एस.एन. खेलकूद, सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी ऑफिस के प्रांगण में आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ बीआरसी फूल सिंह पटेल बीईओ आर आर डी साकेत एवं बीएसी प्रदीप चतुर्वेदी अखंड प्रताप सिंह राज नारायण पांडे एमआरसी सरला मिश्रा, विष्णु साहू एवं समस्त सीएसी बंधु द्वारा संपन्न कराया गया।
इस दौरान माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजव्लित एवं मालायार्पण किया गया, कार्यक्रम में विकासखण्ड बैढ़न अंतगर्त शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 1से 8वीं तक के अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन बच्चो द्वारा पंजीयन कर सहभागिता की गई। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चो के खेल , सभी विविध प्रकार के खेल (ड्राईंग, रंग भरो,रंगोली, दौड़ 100मीटर ,50मीटर ,नीबू चम्मच 30 मीटर बालक / बालिका दौड़,जलेबी दौड़, मटका फोड़,कुर्सी दौड़ आदि में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। सभी बच्चों को 2आयु वर्ग के अलग अलग बालक बालिकाओं का खेलकूद,सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। दिव्यांग बच्चो को डीपीसीद्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार के साथ साथ स्वेटर,लांच वाक्स,दिया गया एवं कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले समस्त बच्चो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। साथ ही ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षित शिक्षकों ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कराया गया,तथा मुख्य रूप से बीआरसीसी फूल सिंह, बीएसी तथा जन शिक्षक व बीआरसी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *