हल्दी एसो मिथलेश कुमार नें गैस कटर से टेलर को कटवाकर बच्चाई ड्राइबर की जान,

हल्दी एसो मिथलेश कुमार नें गैस कटर से टेलर को कटवाकर बच्चाई ड्राइबर की जान,

बलिया ~:   जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद्रपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप एनएच 31 पर ट्रेलर व ट्रक की टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर में फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने गैस कटर मंगाकर ट्रेलर को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल पहुंचवाया। उधर दोनों वाहनों के टक्कर की वजह से एनएच 31 पर जाम लग गया। पुलिस द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन चालू कराया गया। घटना सोमवार की सुबह करीब 3.30 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर राजेंद्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी महुआर थाना पडरी जिला मिर्जापुर अपने ट्रक पर पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब 3.30 बजे रुद्रलपुर ढाले के पास अपनी गाड़ी एनएच 31 के किनारे रोककर लघुशंका कर रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रेलर गाड़ी ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेलर का चालक संदीप यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर बुरी तरह से फंस टेलर मे फस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्दी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अपने सहयोगी सिपाहियों के अथक प्रयास कीया काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रेलर को काटकर ड्राइवर संदीप यादव को ट्रेलर से बाहर निकलवाया। तत्पश्चात गंभीर रूप से घायल संदीप को जिला अस्पताल पहुंचवाया। उधर घटना के बाद एनएच 31 पर जाम लग गया। जिसे हल्दी पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन चालू कराया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *