सिंगरौली ~: नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने बताया कि विगत दिवस भारी वर्षा के कारण रिहंद डैम का जल स्तर बड़ गया था द्य जिससे ढोटी चंदावल में स्थित निगम के वाटर साप्लाई प्लांट के ट्रांसफार्मर, केबल और अन्य उपकरण के पास पानी भर गया । जिस कारण नगरीय क्षेत्र में पेयजल की पाईप लाईन के माध्यम से की जा रही सप्लाई बाधित हुई। इसके बाद निगम आयुक्त के निर्देशानुसार तुरंत निगम अमले द्वारा 7.5 एचपी की 5 मोटर और 90 एचपी की एक मोटर रिलायंस के सहयोग से लगा कर वैकल्पिक व्यवस्था के साथ प्लांट को चलाया गया द्य
निगमायुक्त ने अवगत कराया कि वैकल्पिक व्यवस्था के चलते आज 20 सितम्बर को नौगड़ क्षेत्र के जजेस कालोनी, कलेक्ट्रेट के पीछे वाली कालोनी, सामुदायिक भवन बिलौजी क्षेत्र, डी टाईप बगलाएलआईजी, एच टाईप, देवरा मे हीरावती हस्पिटल क्षेत्र, इन्द्रा नगर, ट्रामा सेंटर, हनुमान मंदिर, मार्केट एरिया,रामलीला मैदान के आस पास के क्षेत्र,टाकीज चौराहा क्षेत्र, थाना रोड, गनियारी एलआईजी,पोस्ट आफिस, गनियारी कालोनी में पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। इसके अलावा शेष क्षेत्रो मे पानी की सप्लाई टैकर के माध्यम से की जा रही है। निगमायुक्त ने बताया कि शायं के समय भी नगरीय क्षेत्र के कुछ और हिस्सो मे पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही निगम के द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे है जिसके चलते जल्द ही नगर के सभी क्षेत्र में पानी की सप्लाई यथावत हो जायेगी द्य
Posted inMadhya Pradesh