सिंगरौली ~: निवासचौकी अंतर्गत १९ अगस्त की रात रजनिया में ११ केव्ही एच बीम पोल काटकर आात चोरों द्वारा चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत पर निवास चौकी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 20/08/24 को फरियादी बिहारीलाल सिहं चौकी आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 19/08/24 की रात को व्यक्ति भैयालाल प्रजापति पिता स्व, रामखेलावन प्रजापति , बाबूलाल प्रजापति पिता स्व. रामखेलावन प्रजापति दोनो निवासी टिकरी थाना मझौली जिला सीधी कमलेश साहू पिता रघुवर साहू सा. धनवाही चौकी निगरी थाना सरई इनके द्वारा ग्राम रजनिया मे 11 केव्ही एच बीम पोल एक नग जिसमे विधुत के खडे पोल को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 164/24 धारा 303(2), 3(5) बी एन एस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना आरोपी भैयालाल प्रजापति पिता स्व रामखेलावन प्रजापति उम्र 19 वर्ष , बाबूलाल प्रजापति पिता स्व रामखेलावन प्रजापति उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी टिकरी थाना मझौली जिला सीधी , कमलेश साहू पिता रघुवर साहू उम्र 25 वर्ष सा. धनवाही चौकी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली तीनो से पूछताछ कि गई जिनके द्वारा बिजली का खम्भा काटकर चोरी करना बताया गया जिस पर उपरोक्त तीनो आरोपी के कब्जे से एक नग बिजली का खम्भा किमती करीबन 40 हजार रुपये जप्त किया गया व आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से एक नग अपाची मोटर सायकल किमती करीबन 1 लाख रुपये जप्त किया गया व उक्त तीनो आरोपी को दिनांक 20/08/24 को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उनि प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि दीपनारायण, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, प्र. आऱ. सचिन तिवारी आर. प्रभात दुबे का सराहनीय योग्यदान रहा।
Posted inMadhya Pradesh