सिंगरौली ~: सरई तहसील अंतर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आसपास के गांव भलया टोला में बुधवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 300 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी। सुदूर गांवों में स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने, स्वस्थ रहने और बीमारियों से बचे रहने के तरीकों के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से भलयाटोला गांव में लगाए गए इस मेगा हेल्थ कैंप में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस दौरान ग्रामीणों की आवश्यक जांच के साथ-साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और मलेरिया की जांच भी की गयी। इस दौरान विशेषज्ञ चिकत्सकों की टीम में डॉ पुष्पराज सिंह, डॉ विजय साह, डॉ अम्बे साह और डॉ मनोज गौतम शामिल थे जिन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या और खान-पान के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर भलया टोला पंचायत के सरपंच श्री गोविन्द वैश्य, उपसरपंच अनुज सोनी, धिरौली के उपसरपंच श्री शिशुपाल एवं काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया। जबकि अदाणी ग्रुप के तरफ से सिंगरौली के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री बच्चा प्रसाद, एच आर हेड श्री विकास सिंह, ललन झा, विक्रम शर्मा एवं सीएसआर टीम की मौजूदगी ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस स्वास्थ्य शिविर में भलयाटोला, बासी बेरदहा, अमरईखोह, बेलवार, धिरौली, फाटपानी, झलरी, बजौड़ी, खनुआ एवं जत्था टोला गांवों से पहुंचे सामान्य रोगी के अलावा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के दौरान उनका हीमोग्लोबिन जांच किया गया और रक्त की कमी से होनेवाली एनीमिया रोग के कारण एवं बचाव से सम्बन्धित उचित मार्गदर्शन और परामर्श दिया गया ताकि समय रहते ही दवाइयां इत्यादि लेकर खून की कमी को दूर कर सकें। अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर लोगों को वायरल फीवर, त्वचा में संक्रमण, सर्दी-जुकाम, जोड़ों का दर्द और पेट से सम्बन्धित परेशानियां थी।
अदाणी फाउंडेशन इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता पैदा करना चाहती है और वैसे जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है, जो संसाधन के अभाव में सुदूर गांवों से निकलकर समय पर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं ताकि काफी संख्या में स्थानीय किशोरियां, महिलाएं, बच्चे और आमलोग लाभान्वित हो सकें। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सुदूर गांव के जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलती है और काफी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित होते हैं। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकत्सकों की निगरानी में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।