सिंगरौली ~: मिशन शक्ति के अंतर्गत सौ दिवसीय साप्ताहिक गतिविधियों के तहत विकासखंड वैढन, देवसर और चितरंगी में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं, गर्भवती और धात्री माताओं को संपूर्ण पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच के संबंध में जागरूक करना था। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को हीमोग्लोबीन की जांच कराने और खून की कमी होने पर उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने पोषण माह कार्यक्रम के दौरान पूछे गए आवश्यक सवालों के जवाब भी दिए। इसके साथ ही, वजन कम होने और हीमोग्लोबीन की कमी के संबंध में उचित पोषण आहार के महत्व को समझाने के लिए ’’तिरंगा थाली’’ के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सिंगरौली विकासखंड से पर्यवेक्षक मीनाक्षी शुक्ला, सरोज सोनवानी और शैव्या दुबे, जबकि देवसर विकासखंड से ट्िवकल मर्सकोले, संध्या साकेत मौजूद रहीं।