डी ए वी पब्लिक स्कूल,खड़िया (NCL) में सत्र 2024- 25 क्लस्टर लेवल मेगा खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा और दिखा कौशल एवं प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन

डी ए वी पब्लिक स्कूल,खड़िया (NCL) में सत्र 2024- 25 क्लस्टर लेवल मेगा खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा और दिखा कौशल एवं प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन

शक्तिनगर ( सोनभद्र )~:   डी ए वी पब्लिक स्कूल,खड़िया (एनसीएल) में सत्र 2024- 25 क्लस्टर लेवल मेगा खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा और दिखा कौशल एवं प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने बताया कि डी ए वी पब्लिक स्कूल यू पी जोन डी, क्लस्टर लेवल, खेलकूद प्रतियोगिता, बालिका वर्ग में डी ए वी के सात विद्यालयों के 400 प्रतिभागी अपना प्रतिभाग कर रहे हैं lजिनमें अंडर 14, 17, 19 के खिलाड़ी शामिल हैं l खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वॉलीबॉल, चेस, योगा, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी के साथ-साथ 200 मीटर, 4 x 100, 400 मीटर, 1500 मीटर, डिस्कस थ्रो एवं ऊँची कूद की प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं l
खो – खो अंडर 14, 17, 19 की प्रतियोगिता में क्रमानुसार परासी, ओबरा, अनपरा की टीम जहां रनर रही वहीं रॉबर्ट्सगंज, बीना, एवं खड़िया की टीम ने विनर का खिताब जीतकर मेडल पर अपना कब्जा बनायाl वॉलीबॉल प्रतियोगिता में परासी की छात्राएं जहां रनर रही वहीं अनपरा की छात्राओं ने विनर का खिताब जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया l चेस प्रतियोगिता अंडर 14 एवं 17 की बालिका वर्ग के बीच संपन्न हुई जिसमें रॉबर्ट्सगंज एवं परासी की टीम जहां रनर रही वहीं खड़िया एवं अनपरा की टीम ने विनर का खिताब जीतकर विद्यालय को गौरवांवित किया l
योगा अंडर 14, 17, 19 की प्रतियोगिता में जहां खड़िया, बीना, रॉबर्ट्सगंज की टीम ने रनर का खिताब जीता वही रॉबर्ट्स गंज अंडर -19 में विनर रहा तथा खड़िया की छात्राओं ने अंडर 17, 19 दोनों मेडल पर अपना कब्जा बनाते हुए विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगाएl टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 17 में खड़िया की टीम जहां रनर रही, वहीं अनपरा की टीम ने विनर का खिताब जीता l बैडमिंटन अंडर 17 एवं 19 में ओबरा की छात्राएं जहां रनर रही वहीं खड़िया की छात्राओं ने अंडर 17, 19 दोनों मेडल पर कब्जा बनाया l
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 में अंडर 14 में खड़िया की छात्राएं जहां तृतीय स्थान पर रही वहीं अंडर 17-19 में रिहंद नगर की छात्राओं ने तृतीय स्थान अर्जित किया l क्रमानुसार अंडर 14, 17, 19 में रॉबर्ट्स गंज तृतीय, परासी द्वितीय तथा अनपरा की छात्राएं जहां प्रथम स्थान पर ही वही अंडर 14, 17, 19 में अंडर 14 में जहां बीना की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 17, 19 दोनों ग्रुप में खड़िया की टीम ने प्रथम स्थान पर अपना कब्जा बनाया l
800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 में अंडर 14 में बीना तृतीय, रिहंद नगर 17, 19 दोनों ग्रुप में तृतीय रहाl अंडर 14 में खड़िया जहां द्वितीय रहा वहीं परासी 17, 19 दोनों ग्रुप में द्वितीय स्थान पर रहा l अंडर 14, 17, 19 में रॉबर्ट्सगंज जहां तृतीय स्थान पर रहा वहीं अंदर 17 एवं 19 दोनों ग्रुप में खड़िया की छात्राओं ने प्रथम स्थान पर कब्जा बनाते हुए अपना कौशल प्रदर्शित कियाl
लंबी कूद की प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 में अंडर 14 में बीना तृतीय, रॉबर्ट्सगंज द्वितीय तथा खड़िया की टीम प्रथम रही lअंडर 17 में परासी तृतीय, रॉबर्ट्सगंज द्वितीय, तथा खड़िया की टीम प्रथम रही l अंडर-19 में रिहंद नगर तृतीय, अनपरा द्वितीय एवं खड़िया की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपना दबदबा बनाया l100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंडर 14 रॉबर्ट गंज तृतीय, खड़िया द्वितीय तथा बीना ने प्रथम स्थान अर्जित किया l अंडर 17 रिहंद नगर तृतीय, परासी द्वितीय तथा खड़िया प्रथम रहा l अंडर-19 रिहंद नगर तृतीय, अनपरा द्वितीय तथा खड़िया की छात्राओं ने प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल अपने कब्जे में किया l
त्रिदिवसीय चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तरीय एथलेटिक्स कोच शिवांश एवं अंजनीश सिंह, केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर से अभिनव त्रिपाठी, केंद्रीय विद्यालय जयंत से राजेश पाल तथा डी ए वी खड़िया के पीईटी निखिल दत्ता एवं अल्पना शर्मा अपनी जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करते हुए सभी प्रतियोगिताएं कुशलता पूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l
श्रीमती प्रतिभा जौहरी प्राचार्या डी ए वी पब्लिक स्कूल ओबरा ने पर्यवेक्षक के रूप में अपनी सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आयोजित इस मेगा खेल कूद प्रतियोगिता डी ए वी स्पोर्ट्स 24-25 को लेकर पूरे उर्जांचल क्षेत्र में उत्सुकता और हर्ष का माहौल व्याप्त है |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *