सिंगरौली ~: राष्ट्रीय हैमर बॉल स्पर्धा 27 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की यी जिसमें जीसीआरसी इंटरनेशनल स्कूल पर्वतपूर चंद्रिका देवी रोड तलाब लखनऊ में प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान अंडर 19 जूनियर राष्ट्रीय हैमर बॉल स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम की बालक एवं बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश की झोली में तीन रजक पदक हासिल किये। तीनों विजेता खिलाड़ी सिंगरौली जिले के निवासी हैं। हैमर बॉल के अध्यक्ष ने बताया की यह अपने देश का खेल है हम सब इस खेल को मध्य प्रदेश के एक एक जिलों में आगे बढ़ाने का काम करेगे। अध्यक्ष ने इस दौरान मिठाई खिला कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और बधाई दी ।
प्रतियोगिता में स्वेता कुमारी राव ने रजक पदक, ज्योति रॉय स्कूल जयंत कक्षा 9वी, सुधा सिंह रजक ने पदक कक्षा 11वी ज्योति स्कूल जयंत, जागृति विश्वकर्मा कक्षा 10वी रजक पदक डी.ए.वी. दूधीचुआ की छात्र हैं।
पदक विजोता और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को मध्य प्रदेश हैमर बॉल संघ के संरक्षक कान्त देव सिंह, अध्यक्ष बृजेश सिंह उफ़र् बी.के. सिंह उपाध्यक्ष रिचा सिंह, सचिव आशिक रसूल, नीरज पाण्डेय, जिला फुटबॉल संघ के सचिव लवकुश तिवारी, असगर अली, शैलेन्द्र सिंह, लाल चांद राम, आदि ने खिलाडियों को बधाई दी हैं।
Posted inMadhya Pradesh