सिंगरौली ~: मध्य प्रदेश शासन मंशानुसार एवं कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से युवाओं विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जन जागृति एवं चेतना निर्माण किया जाकर मध्य प्रदेश के साथ साथ जिले को नशा मुक्त बनाया जाएगा।
इस अवसर विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों के संपादन के लिए कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नशा मुक्ति समिति के नोडल अधिकारी सहित सभी समिति के सदस्यों को कार्य योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत नशे के विरुद्ध समाज में जन जागृति जागरूकता का निर्माण किया जाना है। जिसमें जिला स्तर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम, वाहन रैली का आयोजन किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री विभागीय मंत्रियों का संदेश वचन एवं सामूहिक नशा मुक्ति शपथ , प्रत्येक नगरी निकाय के वार्डों में भी पार्षद , जनप्रतिनिधि की उपस्थित में नशा मुक्ति की शपथ सहित जिले के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूल महा विद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता , नशा मुक्ति पर आधारित चित्र कला , रंगोली आदि कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ शहर एवं ग्रामों के प्रमुख चौराहों पर नशे के विरुद्ध नुकड़ नाटक सहित नशे की आदत के छुटकारे हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Posted inMadhya Pradesh