एडीएम पहुंचे थे धरना स्थल, जाना धरने का कारण और दिया आश्वासन
सिंगरौली ~: नगर निगम सिंगरौली में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर संयुक्त संघर्ष मंच ने आज 14वें दिन भी अपना आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन मंगलवार को एडीएम ने धरना स्थल पहुँच आंदोलन खत्म करने को कहा गया लेकिन संयुक्त संघर्ष मंच ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर नगम में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने और जिन मुद्दों पर हम यहां आज आंदोलन पर बैठे हैं उनका निराकरण कर दिया जाय तो हम स्वत: ही अपना आंदोलन खत्म कर देंगें। इस आंदोलन पर आयुक्त ने अपनी बात पत्र के माध्यम से रखते हुए संयुक्त संघर्ष मंच को बताया है कि 38 लाख वाले मामले में हमने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है यहीं नहीं 27 लाख वाले मामले के लिए भी उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिन में जबाव मांगा गया है। इस आश्वासन पर संयुक्त संघर्ष मंच ने अपना यह आंदोलन स्थगित कर दिया है। संयोजक अशोक शाह व बबलू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच सही तरीके से नहीं की जाती है और अगर किसी को बचाने का प्रयास का प्रयाास किया जाएगा और गलत तरीके से रिपोर्ट पेश की जाएगी तो हम फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।