बलिया ~: ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने रमजान के पवित्र महीने में रामगढ़,सूघर छपरा, रामपुर,गंगापुर,बलिहार, सुघर छपरा सहित क्षेत्र के सैकड़ो मुसलमान भाइयों को अपने निवास पर दावते इफ्तार पार्टी कराया, जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए इस दौरान बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ,शशि यादव, नसरुद्दीन अंसारी,मुश्ताक अहमद, शमशुद्दीन मास्टर, सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे,
Posted inMadhya Pradesh
गंगापुर प्रधान ने कराया दावते इफ्तार पार्टी शामली हुए सैकड़ो लोग
