बलिया (अनिल सिंह) – रविवार को ब्रह्माकुमारी शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में शिवरात्रि के पूर्व बड़े धूमधाम से त्रिमूर्ति शिव अवतरण दिवस मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैरिया के विधायक जयप्रकाश अंचल ने शिव की मूर्ति पर माला अर्पण करते हुए आरती किया तत्पश्चात दीप प्रचलित कर शिव बाबा का झंडा तोलन किया, कार्यक्रम संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की हर मनुष्य अपने मन के विकारों, बुरे बिचारों को छोड़कर मानव की सेवा में समर्पित रहे,

जीवन का यही उद्देश्य होना चाहिए , हम लोग राजनीति में रहते हुए भी अधिक से अधिक शिव बाबा की कृपा से प्रयास करते हैं, की कहीं भी कोई गलती ना हो,और हर जरूरतमंद की सच्ची सेवा हो सके, बैरिया शाखा के प्रमुख संचालिका बीके पुष्पा दीदी ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र और ईश्वरी सौगात तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया,

दीदी ने शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बतलाते हुए शिव अवतरण दिवस के दौरान अपने संबोधन में कहा कि कलयुग के अंतिम चरण में जब घोर पापाचार, अत्याचार,भ्रष्टाचार बढ़ता है,

तब बेहद की रात्रि में परमपिता परमात्मा शिव का अवतरण होता है,इसलिए हम शिवरात्रि मानते हैं, बीके समता दीदी ने आए हुए सभी भाई बहनों को शिव बाबा के सामने संकल्प दिलवाया कि हम सभी भाई बहन कभी भी हर किसी की मदद करेंगे, सब की निस्वार्थ सेवा करेंगे,किसी की बुराई कभी नहीं करेंगे, किसी के प्रति बुरा कभी नहीं सोचेंगे, हर जरूरत मंद की मदद करेंगे, और परमपिता परमात्मा शिव के प्रति श्रद्धा सेवा में समर्पित रहते हुए अपने परिवार और समाज में सभी व्यक्ति के साथ प्रेम पूर्वक रहेंगे,कभी भी क्रोध नहीं करेंगे, हर समय शांति के साथ रहेंगे और शांति के साथ ही सहयोग करेंगे,

बीके अजय भाई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत,बंदन और अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट कीया,इस दौरान बीके वीरेंद्र भाई,श्री राम भाई,अनिल भाई, सुमित भाई, दिनेश भाई, सुदर्शन भाई, सुरेश भाई सहित दर्जनों भाई बहन मौजूद रहे,