सिंगरौली~: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अमले को मतदान की सुविधा देने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चुनाव ड्यूटी पर तैनात वे सभी लोग जो उस स्थान पर मतदान नहीं कर सकते हैं, जहां मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं। उन्हें डाक मत पत्र या चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र से यह सुविधा दी जाएगी। यदि किसी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी उसी चुनाव क्षेत्र में लगती है, जहां का वह मतदाता है तो उसे चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के माध्यम से यह सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से वह चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र के माध्यम से उसी मतदान केंद्र में मतदान कर सकेंगे, जहां उन्हें ड्यूटी पर लगाया है। यदि किसी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी उस चुनाव क्षेत्र में लगती है, जहां का वह मतदाता नहीं है तो उसे डाक मत पत्र के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी।सिगरौली जिलें में विगत दिवस तक मतदान दल में सलग्न 1151 अधिकारी कर्मचारी को ईडीसी प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
Posted inMadhya Pradesh