निष्पक्ष चुनाव हेतु गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी व जनपद अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से हरिश्चंद्र द्विवेदी पर कार्यवाही करने के लिए की शिकायत
सिंगरौली~: जनपद पंचायत चितरंगी सीईओ पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह व जनपद अध्यक्ष सिया दुलारी ने चुनाव आयुक्त से सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है जिसके बाद चितरंगी क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है भाजपाई जहां हरिश्चंद्र द्विवेदी के बचाव में खड़े नजर आ रहे हैं वहीं अन्य मतदाता उन्हें यहां से हटाते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।दरअसल मामला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत चितरंगी सीईओ के साथ घूमने के बाद उछला है आदत से मजबूर हरिश्चंद्र द्विवेदी गांवो में जाकर लोगों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रभावित करते हुए मिल जा रहे थे जिसके बाद उनके विरुद्ध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह व जनपद अध्यक्ष सिया दुलारी ने सीईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया दोनों लोगों ने चुनाव आयुक्त को शिकायती आवेदन दिया है।
जनपद पंचायत चितरंगी के अध्यक्ष सिया दुलारी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को दिए आवेदन में कहा है कि जनपद पंचायत सीईओ के दूसरी पार्टी से जुड़े प्रतिनिधियों के प्रति दुर्व्यवहार के कारण चुनाव के दौरान कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ऐसे अनैतिक व भ्रष्टाचारी सीईओ के यहां रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकती, इसलिए तत्काल उन्हें हटाया जाए सिया दुलारी ने यह भी आरोप लगाया है कि हरिश्चंद्र द्विवेदी हनुमाना में पदस्थापना के दौरान भारी गमन किए थे जिसके बाद उनके विरुद्ध थाने में भादसं409, 420, व109वी के तहत मामला पंजीवद्ध हुआ था रोजगार सहायकों व सचिवों के साथ गाली गलौज करते हुए वसूली करने की शिकायतें अक्सर आती रहती है इनका स्थानांतरण रीवा जिले के सिरमौर जनपद में हो गया था, लेकिन यह स्टे लाकर वसूली में जुटे हुए हैं।इस समय आचार संहिता लागू है फिर भी इनके द्वारा गुगल मीटिंग के माध्यम से चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है उनकी बात न मानने वाले सचिवों रोजगार सहायकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।इसलिए इससे पहले कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का विवाद खड़ा हो जनपद चितरंगी सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी को यहां से हटा दिया जाय।