सिंगरौली~: जिले के कोतवाली बैढन थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियरी इलाके में एक युवक के द्वारा फांसी लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज तिवारी नामक युवक ने अपने ही कमरे में रस्सी के सहारे अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल है वही परिजनों व स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी गई है पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व परिजनों के कथन बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी गईहै।
Posted inMadhya Pradesh