बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के आठ अपराधियों पर की जायेगी कार्यवाही

बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के आठ अपराधियों पर की जायेगी कार्यवाही

सिंगरौली~: लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा द्वारा ऐसे अपराधीगण जिनके द्वारा एसडीएम/तहसीलदार महोदय के समक्ष शपथ पत्र पेश करके अपराध से तौबा करने की शपथ ली गई थी किन्तु उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र का उलंघन करते हुए पुन: अपराध घटित किए गए हैं ऐसे अपराधियों को विन्ध्यनगर पुलिस पुन: जेल भेजने की तैयारी में है, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा द्वारा बताया गया कि थाना विन्ध्यनगर क्षेत्र में 08 ऐसे अपराधी जिनके द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उलंघन किया गया है उनके विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जा रही है जिन्हे पुन: जेल जाना पड़ सकता है। लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सिंगरौली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जारी है और अभी अपराधियों की यह संख्या बढ़ सकती है। अधिसूचना जारी होने से लेकर अभी तक में पुलिस द्वारा वर्षों से फरार स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, आदतन अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध हथियार रखने वालों को पकड़ा गया है जिनमें स्थाई वारंट 21, गिरफ्तारी वारंट 22 एवं आबकारी एक्ट के 94 प्रकरणों में कुल 1076 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 100000.00 रूपए से ऊपर की जप्त की जा चुकी है। और अभी भी कार्यवाही जारी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *