नई दिल्ली।। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे देवघर और जामताड़ा होकर गुजेरगा। यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक जायेगा।
इसके तहत देवघर में 65 किलोमीटर और जामताड़ा में 50 किलोमीटर सिक्स लेन सड़क बनेगी। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि यह एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाने पर देवघर से पटना व कोलकाता का सफर तीन घंटे में पूरा होगा। इस योजना की कुल लागत लगभग 60 हज़ार करोड़ है।
नेपाल के सीमा रक्सौल से हल्दिया तक यह सड़क 719 किलोमीटर होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डीपीआर की मंजूरी दिये जाने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को कैबिनेट में प्रस्ताव भेजने के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी