Motorola अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स लाने जा रहा है। कंपनी भारत में मोटोरोला Buds और Buds+ लॉन्च करने वाली है। यह आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें एक नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च करने की घोषणा की है। 14 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी नए ईयरबड्स को अलग-अलग रंगों में दिखाने की कोशिश करती है।
Motorola ने कमिंग सून के साथ जारी किया टीजर
नए Earbuds कब लॉन्च किए जा रहे हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी ने कमिंग सून टैग के साथ नए ईयरबड्स का टीजर पेश किया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में ही चीन में मोटो बड्स लाइनअप लॉन्च कर दिया है। इसको कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
यूजर को मिलेगा 9 घंटे का प्लेबैक
नए बड्स को स्टारलाइट ब्लू, ग्लेशियर ब्लू, कोरल पीच और कीवी ग्रीन जैसे रंगों में लाया गया है। भारत में कंपनी अपने नए ईयरबड्स इन कलर ऑप्शन में ला सकती है। यह हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर के साथ आते हैं। बड्स+ हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो के लिए 11 मिमी डुअल वूफर और 6 मिमी ट्वीटर के साथ आता है बड्स का बेस मॉडल 9 घंटे के प्लेबैक के साथ आता है। बड्स+ को डॉल्बी एटमॉस के साथ लेकर आई है।
Also Read : Lara Dutta राजनीति में आएंगी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में तोड़ी चुप्पी