Poco जल्द ही भारत में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि F6 स्मार्टफोन 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा करते हुए आगामी स्मार्टफोन की एक छवि भी पोस्ट की, जिसमें कैप्शन दिया गया, ‘वास्तव में, धांसू परफॉर्मेंस 23 मई को शाम 4:30 बजे केवल फ्लिपकार्ट पर आ रही है।’
Poco F6 का फीचर्स और डिस्प्ले
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 नाम का बेहद तेज प्रोसेसर होगा। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K बताया जा रहा है। लीक के मुताबिक, फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
God level performance for Real 😈
Coming your way on 23rd May, 4:30 PM IST only on #Flipkart
Know more👉https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #POCO #POCOIndia pic.twitter.com/vFVjZRoEK6
— POCO India (@IndiaPOCO) May 13, 2024
कैसा होगा कैमरा?
यह नए एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पोको की अपनी हाइपरओएस स्किन के साथ आ सकता है। इसके पीछे की तरफ 50MP का सोनी सेंसर होने की संभावना है जिसमें इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) की सुविधा भी होगी। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।
Also Read : Google ने नए स्मार्टफोन A सीरीज को किया लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स