Train में सफ़र के दौरान सामान खोने का डर ख़त्म, ऐसे ऑनलाइन करें सर्च

Train में सफ़र के दौरान सामान खोने का डर ख़त्म, ऐसे ऑनलाइन करें सर्च

Train : भारतीय रेलवे ने एक नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इससे आपको स्मार्टफोन जैसी कीमती चीजें ट्रेन में खोने या छूटने की टेंशन से मुक्ति मिलेगी। अगर ट्रेन में सामान छूट जाए तो रेल यात्रियों को उसे ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग खोई हुई चीजों को भूल जाना पसंद करते हैं।

Train में अब नई सेवा ऑनलाइन उपलब्ध

अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि भारतीय रेलवे के पश्चिमी डिवीजन ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जहाँ से रेल यात्री अपना खोया हुआ सामान ऑनलाइन पा सकते हैं। ऑपरेशन डिपोजिट के तहत रेलवे RPF कर्मी खोए हुए सामान की फोटो खींचकर अपने विभाग में जमा कर देते हैं। खोए हुए सामान को पुनर्प्राप्त करने के लिए पश्चिमी डिवीजन को मुंबई सेंट्रल डिवीजन, वड़ोदरा डिवीजन, अहमदाबाद डिवीजन, रतलाम डिवीजन, राजकोट डिवीजन, भावनगर डिवीजन में बांट दिया है।

ट्रेन में खोये हुए सामान को कैसे वापस पाएं ?

  • सबसे पहले आपको https://wr. Indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,2,753 वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने सबडिवीजन में जाना होगा।
  • आपको उस श्रेणी में सभी खोए हुए सामान का विवरण ऑनलाइन मिल जाएगा।
  • इसमें सामान कब खोया है। साथ ही किसने सामान सब्मिट किया है। उस सामान की कीमत कितनी है।
  • इसके साथ ही खोए सामान का ऑनलाइन ऑक्शन हो गया है या नहीं, इसकी ऑनलाइन जानकारी हासिल कर पाएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *