Hyundai ने नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी एसयूवी Hyundai Creta की कीमतें बढ़ा दी हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बेस और टॉप दो वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में Hyundai Creta Facelift के बेस वेरिएंट 1.5 MPI MT की कीमत अभी भी 10 लाख 99 हजार 900 रुपये है। जबकि Line SX (O) के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
Hyundai Creta Facelift के कीमतों में बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर कंपनी ने Hyundai Creta Facelift के सभी मिड वेरिएंट की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स में अलग-अलग संवर्द्धन प्राप्त हुआ है। जिसके बेस E 1.5 MPI MT और टॉप-स्पेक SX(O) 1.5 T-GDI DCT मॉडल को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की है।
इस वेरिएंट में इतनी की हुई बढ़ोतरी
वहीं कंपनी ने टॉप-स्पेक SX (O) 1.5 CRDI AT और T-GDI DCT वेरिएंट को छोड़कर सभी मॉडलों के लिए डीजल वेरिएंट की कीमत में 10,800 रुपये की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप Hyundai Creta Facelift का सबसे किफायती डील वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो अब इसकी कीमत 12 लाख 55 हजार 700 रुपये होगी।