Samsung ने Galaxy A34 5G की कीमत में 6,000 रुपये से अधिक की कटौती की है। इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 1080 SoC है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो अब 24,499 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन
इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC में है। इसमें 40MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 5MP का सेंसर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAH की है।
Also Read : RGPV के कुलपति डाॅ. सुनील कुमार समेत एक अन्य प्रोफ़ेसर गिरफ्तार