RGPV में 19.48 करोड़ के घोटाले में तत्कालीन कुलपति डाॅ. सुनील कुमार को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके खिलाफ 3 मार्च को राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाने में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वह फरार था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
RGPV के प्रोफेसर सुनील कुमार रायपुर से गिरफ्तार
SIT प्रमुख और ACP बैरागढ़ अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रोफेसर सुनील कुमार के ठिकानों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। वह रायपुर एक रिश्तेदार के घर में छिपा था, जिसे बुधवार को पुलिस वहां से उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस तत्कालीन रजिस्ट्रार RS राजपूत और पूर्व वित्त नियंत्रक हृषिकेश वर्मा की तलाश कर रही है। आरोपी ने 1 अप्रैल को कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर 2 अप्रैल को सुनवाई हुई और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका कर दी खारिज
इसके बाद 3 अप्रैल को कोर्ट ने पूर्व कुलपति की दलीलों को खारिज कर अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। अदालत ने एक अन्य आरोपी तत्कालीन रजिस्ट्रार की अग्रिम जमानत की याचिका 12 मार्च को खारिज कर दी। SIT ने मामले में पहली गिरफ्तारी 22 मार्च को RBL बैंक के तत्कालीन मैनेजर कुमार मयंक को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इसके बाद पिपरिया में एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर राम रघुवंशी को 4 अप्रैल को और सोहागपुर के दलित संघ के सदस्य सुनील कुमार रघुवंशी को 5 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
Also Read : MP Board ने रिजल्ट ख़राब होने इन 20 स्कूलों को जारी किया नोटिस