Motorola अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें Edge 50 Ultra 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इसके लॉन्च से पहले ही काफी जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें OLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट में है। इसके निर्माण को लेकर कहा जा रहा है कि यह बीच में मेटल फ्रेम के साथ आएगा और बैक पैनल ग्लास से बना होगा।
Motorola Edge 50 Ultra की कैमरा क्वालिटी
इसमें तीन लेंस बताये गए हैं, जिसमें पीछे का मुख्य कैमरा 50MP और एक बड़ा 1/1.3-इंच सेंसर होगा। वहीं सेकेंडरी लेंस एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा होगी। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा। यह एक नया प्रोसेसर है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह 12GB रैम के साथ आने वाला है।
इसमें मिलेगा 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
इस डिवाइस में 4500mAh की बैटरी 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर में आता है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग के लिए 50W फीचर को सपोर्ट कर सकता है। अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की है। इसके साथ ही इसकी लॉन्च डेट भी पक्की नहीं है।
Also Read : Viral Post : बेदांग रैना और खुशी कपूर ब्लैक जैकेट में पोज देते आए नजर