Vivo अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3x 5G लॉन्च करने जा रहा है। जिसे कंपनी 15,000 रुपये से कम कीमत में 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कलर, प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग स्पीड से जुड़ी जानकारी भी कंफर्म हो गई है। इसको Snapdragon 6 Gen 1 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जा रहा है। ये 4nm प्रोसेसर और UFS 2.2 मेमोरी के साथ आता है।
Vivo का कैसा होगा डिज़ाइन ?
ये डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शन में कंपनी ला रही है। यह 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 44W फ्लैश चार्ज फीचर से लैस होगा। इसे डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
विवो कंपनी अभी तक फोन के कैमरा स्पेक्स के बारे में जानकारी नहीं दी है, इसलिए हम लॉन्च से पहले नए अपडेट के आने की उम्मीद कर सकते हैं। आपको बता दें की 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन Galaxy M15 5G और Galaxy F15 5G हैं। जो 6,000mAh की बैटरी के साथ आता हैं। ऐसे में इस नए फोन की टक्कर इन फोन से होगी।